1/16/2019

सत्ता


हमें नोंचने
 मर्जी थोंपने
सब आयें हैं बारी बारी
कोई हमारा हाल न जाने
खुशहाली लाबे की
सत्ता करें तैयारी
कोई न पूछे
 क्या अच्छा है मेरे लिए
ए सी कमरों ने
तय कर दी है
हमारी जिम्मेदारी,
हमे चाहिए रोटी और तरकारी
सत्ता कहे राम मंदिर
है सब की भलाई
हमे चाहिए रोजगार
सत्ता कहती हैं गाय गाय,

हमे नोचने
हमे लूटने
सब आये हैं बारी बारी
खेत हमारे उजड़ रहे
भूख से  हम मर रहें
वो करतें हैं
बार बार
कुंभ की तैयारी।
हमे लड़ाते
हमें बाटते
फिर दिखावे
यूनिटी की स्टेचू ।

हमें जीतने
हमे पीटने
सब आये हैं बारी बारी
कोई हमारा हाल न जानें
अच्छे दिन लाने की करें तैयारी
हमें चाहिए शिक्षक
हमें चाहिए अनुसंधान
सत्ता कर रही हैं
गौ मूत्र पिलाने की तैयारी,
हमें नोंचने
 मर्जी थोंपने
सत्ता बन चुकी हैं बड़ी बीमारी।

कोई टिप्पणी नहीं: